Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड (Uttarakhand) में देर रात से हो रही बारिश (rain) से फिर जगह-जगह भूस्खलन (landslide) और नुकसान की खबरें आ रही है... प्रदेश के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (oradnge alert) है। देहरादून (Dehradun) समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।तेज बारिश से भटवाड़ी (Bhatwari) स्थित पापड़ गाड़ (Papad garh) में के उफान पर आने से गंगोत्री हाईवे (Gangotri highway) पर BRO के पुल पर भारी कटाव हुआ है,पुल की एप्रोच वॉल को भारी क्षति पहुंची है, पुल के ऊपर बड़े-बड़े पेड़ व पत्थर अटके पड़े हैं, फिलहाल गंगोत्री हाईवे (Gangotri highway) पर यहां वाहनों की आवाजाही बंद है, चमोली तहसील के मोपाटा में बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें 2 व्यक्ति तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं। टिहरी (Tihari) के भिलंगना विकास खंड में जोरदार बारिश के कारण बालगंगा और धर्मगंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है। नैलचामी क्षेत्र में भूस्खलन से ठेला गांव के मयाल गाड़ में आए मलवे से किसानो की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बूढ़ा केदार में रात भर हुई बारिश के बाद नदियों के जल स्तर में भारी वृद्धि देखी जा रही है।वहीं टिहरी (Tihari),उत्तरकाशी (Uttarkashi),चमोली (chamoli), बागेश्वर (bageshwar) और पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिलों से भी नुकसान की खबर आ रही पिथौरागढ़ (Pithoragarh) और चंपावत (Champawat) में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद रखा गया है। <br /> <br />#uttarakhandcloudburst #UttarakhandFlood #chamolicloudburst #uttarakhandnews #flood #cloudburst #dhami #disaster #rescue #news #cmdhami #uttarakhand #flood #heavyrain #rainfall #floodalert #weatherupdate #uttarakhandweather #weatherupdatetoday #floodalert #uttarakhand #uttarakhandweather #uttarkashi<br /><br />~HT.410~CO.360~ED.110~